चंडीगढ़, अक्टूबर 10 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए 19 शिकायतों की सुनवाई की।

श्री विज ने सोलर कनेक्शन रद्द करने और पैसे मांगने की शिकायत पर संबंधित एसडीओ को निलंबित करने और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इसके साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई।

श्री विज ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि अवैध खुर्दों और शराब के प्वाइंट हटाए जाएँ। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समिति में दिए गए आदेशों का पालन गंभीरता से किया जाए और आम जनता को राहत मिल सके।

बैठक में मनरेगा भुगतान, आवास योजना, फसल मुआवजा, बिजली, जल आपूर्ति और छात्रों के परिवहन से संबंधित शिकायतों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके दरबार में बार-बार तारीख नहीं मिलती, बल्कि न्याय मिलता है और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित