जौनपुर , जनवरी 02 -- समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी मेले से छात्र-छात्राओं का वैज्ञानिक प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देना है, जिससे छात्रों का मानसिक विकास होता है और राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा मंच मिलता है।
श्री गणेश चिल्ड्रन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी मेले से छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देने का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक त्रिभुवन मौर्या ने जहां पर छात्र छात्राओं ने जल संरक्षण श्वास नली कोशिका और पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए जिससे फोन में वैज्ञानिक सोच व्यवहारिक मिल सके। और इस प्रदर्शनी मेरे से वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मक विकास होता है। इससे छात्र छात्राओं का मानसिक विकास होता है और नवीनीकरण उर्जा उत्पन्न होती है। प्रधानाध्यापक शिवम मौर्या ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य केवल पुरस्कार प्राप्त कर लेना ही नहीं, बल्कि प्रकृति के अनुरूप रहते हुए पर्यावरण में पाए जाने वाले प्रत्येक प्राकृतिक तत्व का उपयोग करके संतुष्ट जीवन जीना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित