पटना , अक्टूबर 15 -- बिहार के उमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बुधवार को लखीसराय पहुंचे, जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

श्री चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि लखीसराय की जनता श्री विजय सिन्हा को भारी मतों से विजयी बनाएगी और वे जीत की हैट्रिक लगाने के बाद अब जीत का चौका लगाएंगे। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं। श्री सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा सीट से लगातार छठी बार नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के बाद आयोजित विशाल जनसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं ने जनता को संबोधित किया। श्री चौधरी ने कहा कि श्री विजय कुमार सिन्हा ने क्षेत्र के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं, जिसके कारण लखीसराय की जनता एक बार फिर उनके पक्ष में है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि राजग 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।

इस बीच, श्री चौधरी गुरुवार को होने वाले नामांकन से पूर्व तारापुर में जनसंपर्क अभियान में भी शामिल हुए। उन्होंने लोगों से नामांकन में शामिल होने की अपील की और कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है।

श्री चौधरी ने कहा कि उन्होंने सरकार में मिली जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाया है और तारापुर के विकास के लिए लगातार काम किया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि तारापुर की जनता उन्हें अपना स्नेह और समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित