रायपुर , अक्टूबर 14 -- छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों द्वारा राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पूनम सत्यम की हत्या पर कड़ी निंदा की है।

श्री शर्मा ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "बस्तर की जनता ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि नक्सलवाद अब समाप्त होना चाहिए। बहुत बड़े नक्सली समूहों ने भी यह तय कर लिया है कि अब इस रास्ते को खत्म करना है।"उन्होंने बताया कि गढ़चिरौली में एक महिला नक्सली के समर्पण के बाद हाल ही में उसके पति ने भी मुख्यधारा में आने का निर्णय लिया है। श्री शर्मा ने कहा, "बस्तर में कई सकारात्मक गतिविधियां चल रही हैं। जो नक्सली अब हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में आना चाहते हैं, सरकार उनका स्वागत करेगी और उन्हें हर जरूरी सुविधा दी जाएगी लेकिन जो इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं, उनसे हमारे जवान पूरी ताकत से निपटने का प्रयास कर रहे हैं।"श्री शर्मा ने धर्मांतरण को लेकर कहा, "राज्य सरकार जल्द ही एक ऐसा एक्ट लाने जा रही है, जो अब तक के सभी राज्यों से अलग और एक कदम आगे होगा।" उन्होंने 'चंगाई सभाओं' को लेकर कहा, "यह लोगों को भ्रमित करने वाली गतिविधियां हैं, इन्हें बंद होना ही चाहिए।"गृह मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को हिदायत दी है, यदि प्रदर्शन नहीं दिखा तो कार्रवाई की जाएगी। हर जिले की समीक्षा और चर्चा की गई है।"बिहार चुनाव के सवाल पर श्री शर्मा ने कहा, "पदयात्रा का विषय अच्छा है लेकिन भावना सच्ची होनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं की पदयात्रा का क्या परिणाम निकला, यह सबको पता है।" उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार दोबारा बनेगी। उन्होंने कहा, "सीटों का बंटवारा पूरा हो चुका है, हम पूरी ताकत से राजग की जीत के लिए काम करेंगे। देखना है कि वे वहां जाकर लड़ाई करेंगे या टिकट बेचेंगे।"गौरतलब है कि सोमवार देर रात बीजापुर में नक्सलियों ने गांव में घुसकर भाजपा नेता पूनम सत्यम पर "मुखबिरी" का आरोप लगाते हुए उनकी रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित