मुंबई, सितंबर 25 -- कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मराठवाड़ा क्षेत्र में आई भारी बाढ़ को देखते हुए राज्य सरकार से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की 28 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द करने की मांग की है।

श्री वडट्टीवार ने महाराष्ट्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि बीड, धाराशिव, लातूर, नांदेड़ और परभणी आदि जिले भारी बारिश के कारण लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। इससे अभ्यार्थियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित