वाराणसी , अक्टूबर 2 -- श्री काशी विश्वनाथ धाम में गुरुवार को विजयादशमी के महापर्व पर भव्य शस्त्र पूजन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने शास्त्रोक्त विधि-विधान से इस समारोह को संपन्न किया।

श्री भूषण ने बताया कि विजयादशमी, जिसे दशहरा भी कहा जाता है, शौर्य और वीरता का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जब भगवान राम ने रावण का वध कर धर्म की स्थापना की थी। शस्त्र पूजन के माध्यम से शस्त्रों के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है और उन्हें धर्म, सुरक्षा व सद्भावना के लिए उपयोग करने की प्रेरणा ली जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित