बलौदाबाजार , अक्टूबर 02 -- विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार को बलौदाबाजार पुलिस लाइन परिसर में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। धार्मिक विधि-विधान से मां दुर्गा की आरती कर जवानों ने अपनी सर्विस रायफल, पिस्टल और अन्य शस्त्रों की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मां दुर्गा से जिले और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि "दशहरा असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। अपराध मुक्त समाज बनाना पुलिस का दायित्व है और इसमें जनता के सहयोग की अहम भूमिका है। चौबीसों घंटे पुलिस का उद्देश्य शांति और व्यवस्था कायम रखना है।"अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शस्त्र पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल धार्मिक परंपरा नहीं है, बल्कि हमें यह स्मरण कराता है कि शस्त्रों का उपयोग निर्दोषों की रक्षा और समाज में शांति स्थापित करने के लिए किया जाना चाहिए।
विजयादशमी का पर्व पुलिस बल को यह संकल्प दिलाता है कि वे सदैव कानून-व्यवस्था को सर्वोपरि रखेंगे और समाज के दुश्मनों पर पैनी नजर बनाए रखेंगे।
हर वर्ष की भांति इस बार भी बलौदाबाजार पुलिस लाइन में आयोजित इस पूजन कार्यक्रम में जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पण का संकल्प दोहराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित