पटना, सितंबर 27 -- दुर्गा पूजा महापर्व के अवसर पर विजयादशमी के दिन दो अक्टूबर को गंगा नदी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुये पटना जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है।
इसके तहत जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर पटना सदर अनुमंडलाधिकारी गौरव कुमार ने आदेश जारी करते हुये कहा है कि विजयादशमी के दिन गंगा नदी में किसी भी निजी नाव या बोट का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा और विधि- व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में महिलायें, बच्चे और बुजुर्ग नदी घाटों पर उपस्थित रहते हैं और कई लोग निजी नावों से नदी पार करते हैं, लेकिन बीते वर्षों में ओवरलोडिंग और अवैध बोट संचालन के कारण दुर्घटनायें भी घटित हुई हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दो अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन की समाप्ति तक यह प्रतिबंध प्रभावी रहेगा और कोई भी निजी नाव बिना अनुमति के परिचालित नहीं की जा सकेगी।
गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित