वाराणसी, सितंबर 30 -- वाराणसी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दो अक्टूबर को विजयादशमी पर्व के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी।
सुरक्षा कारणों से बरेका के सभी प्रवेश द्वार ककरमत्ता मुख्य प्रवेश द्वार, एफसीआई गेट, नाथूपुर गेट, पहाड़ी गेट और कंदवा गेट सुबह दस बजे से "रावण पुतला दहन" कार्यक्रम की समाप्ति तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। इस अवधि में बरेका परिसर में प्रवेश केवल बरेका रेल कर्मचारियों को उनके पहचान पत्र या आम जनता को रामलीला मंचन और रावण दहन के लिए जारी पास दिखाने पर ही अनुमति होगी। हालांकि, एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवा वाहनों को इस व्यवस्था से छूट दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित