विजयवाडा , दिसंबर 10 -- आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वी. अनीता ने बुधवार को कहा कि विजयवाडा के इंद्रकीलाद्रि पर्वत पर स्थित प्रसिद्ध कनक दुर्गा मंदिर में भवानी दीक्षा विरामना (त्याग) के लिए छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

गृह मंत्री ने पुलिस आयुक्त एसवी राजशेखर बाबू और मंदिर अधिकारियों के साथ मिलकर मंदिर परिसर में भवानी दीक्षा विरामना कार्यक्रम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

बाद में मीडिया से बातचीत में सुश्री अनीता ने बताया कि भवानी दीक्षा त्याग का कार्यक्रम 11 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर को महा पूर्णाहुति के साथ समाप्त होगा। इन पांच दिनों में छह लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में भवानी दीक्षा त्यागने आएंगे। ये श्रद्धालु इंद्रकीलाद्रि पर्वत की लगभग 9 किलोमीटर लंबी परिक्रमा करेंगे। श्रद्धालुओं को दीक्षा त्यागने के लिए मंदिर के ऊपर तीन बड़े होमगुंडम (महायज्ञ कुंड) स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि भक्तों के लिए 60 लाख से अधिक लड्डू प्रसाद तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही, कृष्णा नदी में स्नान करने की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है।

पुलिस आयुक्त राजशेखर बाबू ने बताया कि मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

भवानी दीक्षा विरामना कार्यक्रम के लिए दर्शन को सुगम बनाने हेतु होल्डिंग एरिया का डिज़ाइन भी बदला गया है। इन दिनों बांदोबस्त ड्यूटी के लिए 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित