भोपाल, सितंबर 27 -- मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस आज राज्य भर में पत्रकार वार्ताएं करेगी।

कांग्रेस के संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने कहा कि महिला कांग्रेस की ज़िला स्तर पर होने वाली पत्रकार वार्ताएं भाजपा के असली चेहरे को उजागर करेंगी। भाजपा नेताओं द्वारा की जाने वाली असंस्कारी राजनीति का जनता के बीच खुलासा करना ही इन पत्रकार वार्ताओं का उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा नेताओं के निंदनीय बयानों का हर मोर्चे पर जवाब देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित