भोपाल, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की जिला कांग्रेस इकाई आज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर श्री विजयवर्गीय के बंगले का घेराव करेगी।

कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी, भोपाल शहर, मंत्री श्री विजयवर्गीय द्वारा श्री गांधी एवं उनकी बहन प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में उनके बंगले का घेराव एवं प्रदर्शन करेगी।

दरअसल कल श्री विजयवर्गीय ने शाजापुर में एक कार्यक्रम के दौरान श्री गांधी और उनकी बहन को लेकर एक टिप्पणी की थी। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए 'प्रतिपक्ष के नेता' के संदर्भ में ये टिप्पणी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित