तिरुवनंतपुरम , अक्टूबर ०3 -- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दो मलयाली छात्रों पर नयी दिल्ली में पुलिस द्वारा कथित हमला किये जाने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने और घटना की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है।

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों, आई.डी. अश्वनाथ और के. सुधीन को कथित तौर पर पुलिस ने हिंदी में बात करने के लिए मजबूर किया और फिर उन पर क्रूर हमला किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित