तिरुवनंतपुरम , नवंबर 01 -- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार कहा कि राज्य ने अत्यधिक गरीबी को पूरी तरह समाप्त कर दिया है।
श्री विजयन ने राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर इसे "ऐतिहासिक सामाजिक विजय" बताते हुए कहा कि केरल ने साबित कर दिया है कि कल्याणकारी विकास मॉडल जीवन को बदल सकता है और मानव प्रगति में वैश्विक मानक स्थापित कर सकता है।
यहां आयोजित केरल पिरवी समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि इस बात को साबित करती है कि राज्य का कोई भी नागरिक भोजन, आश्रय या बुनियादी स्वास्थ्य सेवा के बिना जीने के लिए मजबूर नहीं है।
उन्होंने इस उपलब्धि को एक सामूहिक मिशन बताया और कहा कि इसने सबसे गरीब परिवारों के सम्मान और अधिकारों को बनाए रखा।
उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकारी तंत्र, कुदुम्बश्री इकाइयों और स्वयंसेवकों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि इन्होंने राज्य के हर कोने तक पहुँचकर कठिनाई में रहने वाले परिवारों की पहचान की और उनके लिए अनुकूलित समाधान प्रदान किए।
उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत अत्यधिक गरीबी में रहने वाले 64,006 परिवारों की पहचान की गयी। सरकार ने परिवार-आधारित कार्य योजनाएँ तैयार कीं। अप्रैल 2022 से इनमें से प्रत्येक परिवार को प्रतिदिन कम से कम एक पौष्टिक भोजन सुनिश्चित किया गया है, और स्वयं भोजन करने में असमर्थ वृद्धजनों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने कहा कि हजारों लोगों को आवश्यक दवाएँ, उपशामक देखभाल, आपातकालीन सहायता और आजीविका सहायता प्रदान की गयी। पाँच हजार से अधिक घरों का नवनिर्माण किया गया, जबकि 5,500 से अधिक घरों की मरम्मत की गयी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल की सामाजिक उपलब्धियाँ विकसित देशों के बराबर हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा भूमि अधिकारों के क्षेत्र में दशकों से चल रहे सुधारों को दर्शाती हैं। उन्होंने बताया कि केरल की मातृ मृत्यु दर 18 प्रति लाख है, जो अमेरिका की 22.3 प्रति लाख से कम है और राज्य की साक्षरता दर 96.2 प्रतिशत है।
केरल में बहुआयामी गरीबी 0.55 प्रतिशत है, जबकि अमेरिका में यह 5.68 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यह "केरल की सच्ची कहानी" है जो दर्शाती है कि मानव-केंद्रित विकास आर्थिक रैंकिंग से अधिक सार्थक है। उन्होंने बताया कि कल्याणकारी पेंशन 2016 में 600 से बढ़कर 2,000 रुपये हो गयी है, जिससे 60 लाख लोगों को लाभ हुआ है। जीवन मिशन ने 4.68 लाख से अधिक परिवारों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित