बहराइच , दिसम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) अवध प्रांत के 65वें प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन किया।

किसान डिग्री कॉलेज परिसर में तीन दिवसीय अधिवेशन 17 से 19 दिसम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि यह केवल एक अधिवेशन नहीं, बल्कि विचारों का महाकुंभ है। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि अभाविप ने स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। धारा 370 हटाने, बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और राष्ट्रीय एकता जैसे विषयों पर परिषद की भूमिका ऐतिहासिक रही है। मुख्य वक्ता आशीष चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को स्क्रीन टाइम से मेडिटेशन टाइम, किताब टाइम से व्यायाम टाइम की ओर बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने सोशल मीडिया के प्रभाव पर चर्चा करते हुए कहा कि यह समाज को जोड़ने का माध्यम है, लेकिन अत्यधिक उपयोग सामाजिक अलगाव का कारण भी बन रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित