उज्जैन , अक्टूबर 08 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन की ऐतिहासिक विक्रम विश्वविद्यालय अब "सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय" के नाम से जानी जाएगी। विश्वविद्यालय के 69वें आधारशिला दिवस पर आगामी 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विश्वविद्यालय की नवीन नामपट्टिका का अनावरण करेंगे।

सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह अवसर ऐतिहासिक होगा, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिन्होंने इसी विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की और यहीं से अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की अपनी मातृ संस्था के प्रति सम्मान स्वरूप नामकरण पट्टिका का अनावरण करेंगे। उन्होंने कहा कि 1956 में कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गई थी, और अब यह दिन पुनः इतिहास रचने जा रहा है।

विश्वविद्यालय विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. सत्येन्द्र किशोर मिश्रा ने बताया कि 10 अक्टूबर को होने वाले आधारशिला दिवस के आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्य अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। समारोह विश्वविद्यालय परिसर और स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित