नैनीताल , दिसंबर 02 -- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने देहरादून के विकास नगर के बरटोली ग्राम में शीतला नदी के पास स्थित कोलतार के हॉट मिक्स प्लांट के संचालन पर शुक्रवार को रोक लगा दी । इसके साथ ही ए ए कंस्ट्रक्शन कंपनी को नोटिस जारी करते हुए राज्य सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) से प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
इस मामले में बरटोली गांव के प्रदीप कुमार ने जनहित याचिका दायर की थी तथा मुख्य न्यायाधीश जी0 नरेंदर और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई।सुनवाई में पीसीबी ने बताया कि हॉट मिक्स प्लांट नियमों के विपरीत चल रहा है और यह मानकों को भी पूरा नही करता है। पीसीबी उसे कारण बताओ नोटिस जारी कर रही है।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आईडी पालीवाल के अनुसार खंडपीठ ने प्लांट के संचालन पर रोक लगाने के साथ ही राज्य सरकार और पीसीबी से आगामी 07 जनवरी तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित