मऊ , नवंबर 05 -- उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बुधवार को कहा कि सरकार हर नगर को आदर्श नगर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
उन्होंने कहा "विकास जनता की सेवा का माध्यम है, इसे रुकने नहीं देंगे। सरकार का उद्देश्य केवल ईंट और सीमेंट का निर्माण नहीं, बल्कि जनता के जीवन में वास्तविक सुधार लाना है।"श्री शर्मा ने आदर्श नगर पंचायत दोहरीघाट में सरयू नदी के तट पर आयोजित एक समारोह में एके शर्मा ने 36 करोड़ की लागत से निर्मित 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में वंदन योजना, दीनदयाल नगर विकास योजना और अन्य योजनाओं के तहत पेयजल आपूर्ति नेटवर्क का विस्तार, जल निकासी, सड़क सुदृढ़ीकरण, नाली निर्माण, ओपन जिम, पार्क एवं हरित क्षेत्र विकास, सॉलिड वेस्ट प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग, सार्वजनिक शौचालय और नगर सौंदर्यीकरण जैसे कार्य शामिल हैं।
एके शर्मा ने कहा कि नगर विकास विभाग "स्वच्छ नगर - स्वस्थ नागरिक- सशक्त प्रदेश" के संकल्प के साथ कार्य कर रहा है। हर नगर में पेयजल, सड़क, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएँ आधुनिक स्वरूप में विकसित की जा रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित