सिरसा , नवंबर 04 -- हरियाणा के सिरसा पंचायत भवन में मंगलवार को जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने की।
बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों से संबंधित 27 एजेंडे रखे गए, जिन पर अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट सांसद के समक्ष प्रस्तुत की। सांसद ने एक-एक एजेेंडे पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने व योजनाओं को सही क्रियान्वयन करने बारे दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें, ताकि योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हो और लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित एजेंडे की सुनवाई करने के दौरान सांसद ने निर्देश दिए कि सभी बीडीपीओ अपने कार्य क्षेत्र में पडऩे वाले आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे और वहां बच्चों को दी जा रही सुविधाओं व मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी प्रकार अन्य एजेंडे की सुनवाई के दौरान उन्होंने सभी गांवों में फॉगिंग मशीन की उपलब्धता बारे स्थिति स्पष्ट करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा व मृत लोगों के पैसे हड़पने के आरोप के भी कई मामाले आए जिन पर सासंद सैलजा ने उपायुक्त शांतनु शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित