नयी दिल्ली , जनवरी 01 -- दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने गुरुवार को कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और तय समय-सीमा में कार्य पूरे न करने वाले अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
श्री इन्द्राज ने आज दीप विहार, बेगमपुर, बरवाला रोड, राजीव नगर, राजीव नगर एक्सटेंशन, पप्पू कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, शिव विहार और शाहबाद डेयरी क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय निवासियों से सीधा संवाद किया और उनकी शिकायतों पर अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद के दौरान कहा कि सभी जर्जर पानी और सीवर की लाईनें बदली जाएँगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बगैर नक्शा पास हुए किसी भी तरह के कनेक्शन न दिए जाएँ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश हैं कि अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का निरीक्षण करें, विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच करें और स्थानीय निवासियों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें। उन्होंने विभिन्न इलाकों में चल रहे सभी विकास कार्यों की डेडलाइन पर चर्चा की और कहा कि इस तरह के जनसंपर्क वो लगातार करते रहेंगे और निर्देशों के पालन की समीक्षा भी लगातार होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, सीवर, पानी, सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ हों, ताकि लोगों को सम्मानजनक जीवन मिल सके।
श्री इन्द्राज ने कहा कि उत्तर पश्चिम दिल्ली का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और सरकार जनता के साथ मिलकर विकसित दिल्ली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित