सुकमा, दिसंबर 27 -- छत्तीसगढ़ में सुकमा के जिला कलेक्टर अमित कुमार ने विकासखंड कोंटा अंतर्गत दोरनापाल एवं जगरगुण्डा क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य, सड़क, खाद्यान्न वितरण, धान खरीदी एवं आंगनवाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियों तक पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से पहुंचाया जाए।
कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोरनापाल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लेबर रूम, पैथोलॉजी कक्ष, ओपीडी और जनरल वार्ड की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने नाइट शिफ्ट में स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली तथा मरीजों से सीधे संवाद कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं पर फीडबैक प्राप्त किया।
गर्भवती महिलाओं को शासन की स्वास्थ्य योजनाओं का प्राथमिकता के साथ लाभ देने, आवश्यक दस्तावेज तीन दिवस के भीतर पूर्ण कराने और डीबीटी के माध्यम से शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पौष्टिक एवं गर्म आहार की नियमित उपलब्धता, निर्धारित प्रारूप में ब्लड जांच रिपोर्ट देने, एम्बुलेंस सेवाओं के संवेदनशील संचालन तथा अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
जगरगुण्डा स्थित पीडीएस भवन में राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने ई-केवाईसी कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण कराने तथा आधार कार्ड निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि हितग्राहियों को राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। धान खरीदी केंद्र जगरगुण्डा के निरीक्षण के दौरान टोकन व्यवस्था, बारदाना की उपलब्धता एवं अद्यतन धान खरीदी की स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण धान खरीदी सुनिश्चित करने के लिए चबूतरा निर्माण के निर्देश दिए।
दोरनापाल-जगरगुण्डा मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क एवं पुल कार्य का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जगरगुण्डा आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों से संवाद कर पोषण आहार, गैस एवं रिफिलिंग व्यवस्था की समीक्षा की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाइयों की उपलब्धता तथा मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम हेतु जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित