उदयपुर , नवंबर 23 -- असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने लोगों से विकास के साथ विरासत में सहेज कर रखने की गुजारिश की है।

श्री आचार्य रविवार को राजस्थान के उदयपुर में शिल्पग्राम का अवलोकन किया और बंजारा मंच पर लोक कलाओं की प्रस्तुतियां देखी। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि श्री आचार्य को शिल्पग्राम में प्रदर्शित विभिन्न राज्यों की पारंपरिक झोपड़ियों, स्कल्पचर पार्क, ग्रामीण परिवेश और वहां स्थित हस्तशिल्प स्टॉलों के साथ ही आगामी दिनों में आने वाले शिल्पग्राम उत्सव की तैयारियों के बारे में बताया गया।

इसके बाद श्री आचार्य ने बंजारा मंच पर लोक कलाकारों द्वारा लंगा मांगणियार, कालबेलिया, भपंग, गोंधल, डांगी आदि लोक संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देखी और कलाकारों से संवाद भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित