उदयपुर , अक्टूबर 18 -- केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प लिया गया है, उसका मार्ग आत्मनिर्भरता से ही होकर गुजरता है।

श्री शेखावत शनिवार को उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शहर जिला इकाई द्वारा आयोजित विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह अब एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है। हर व्यक्ति को स्वदेशी अपनाना और देश की आर्थिक स्वतंत्रता में अपना योगदान देना होगा।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है। स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस भारत का सपना देखा था, उसे साकार करने की दिशा में आत्मनिर्भरता ही मूल मंत्र है। भारत ने वैश्विक मंदी, नोटबंदी और कोविड संकट जैसे समयों में भी अवसर तलाशे और अब विश्व के अग्रणी निर्यातक देशों में शामिल हो चुका है।

श्री शेखावत ने कहा कि वर्तमान में भारत रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल निर्माण,औषधि और वैक्सीन उत्पादन जैसे क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बन चुका है। विश्व के 100 से अधिक देशों को कोविड वैक्सीन निर्यात करना भारत की सामर्थ्य का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय असंख्य क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, हमें वह सौभाग्य तो नहीं मिला परंतु हम देश को विकसित राष्ट्र बनाने में राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को सवेरे उठने से लेकर रात्रि सोने तक अपने दैनिक जीवन में नित प्रतिदिन काम आने वाली वस्तुओं को सूचीबद्ध का अपने देश में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का संकल्प ले यह भी सबसे बड़ा योगदान है।

श्री शेखावत ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जिस गति से देश आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है तो आने वाले समय में हमारे देश को दुनिया की कोई ताकत विकसित भारत बनने से नहीं रोक सकती है हम सभी को अपने योगदान की आहुति देनी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने की। कार्यक्रम में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, शहर विधायक ताराचंद जैन ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित