चंडीगढ़ , जनवरी 03 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शनिवार को बताया कि पार्टी गरीबों के हित में बनायी गयी विकसित भारत जी-राम-जी योजना को लेकर जन-जागरूकता के लिए सात जनवरी से एक अभियान शुरू करेगी।

यहां जारी बयान में श्री जाखड़ ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत फाज़िल्का ज़िले से की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमेशा 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति पर चलती है और यह योजना भी गरीबों की भलाई के लिए इसी नीति के तहत बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 किया गया है, वहीं इस नयी योजना में मजदूरों को काम उपलब्ध न करवाने की स्थिति में जिम्मेदारी भी तय की गयी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से भ्रष्टाचार बंद होगा और मजदूरी की पूरी राशि सीधे मजदूरों के बैंक खातों तक पहुंचेगी। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी सरकार और कांग्रेस इस नयी गरीब-हितैषी योजना का विरोध कर रही हैं और इसके खिलाफ समाज में झूठ फैला रही हैं।

श्री जाखड़ ने कहा कि पार्टी इस अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए लायी गयी इस योजना के खिलाफ फैलाये जा रहे भ्रम का पर्दाफाश करेगी और मजदूरों को सच्चाई से अवगत कराएगी। उन्होंने कहा कि पहले मजदूरों को 100 दिन का रोजगार न देने पर किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाता था, लेकिन नये कानून में जिम्मेदारी तय होगी और अब गरीबों के अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस योजना के खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है और भाजपा व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से इस भ्रम-जाल को तोड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित