बांदा , नवंबर 29 -- उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शनिवार को कहा है कि देश को सुदृढ़ और विकसित राष्ट्र बनाने के लिये स्वदेशी अपनाया जाना आवश्यक है।
जल शक्ति राज्यमंत्री ने आज बांदा स्थित राइफल क्लब के मैदान में आयोजित 10 दिवसीय विशाल मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और कहा कि हमारी विरासत स्वदेशी आधार पर है। भारत को सुदृढ़ और विकसित राष्ट्र बनाने के लिये स्वदेशी अपनाना जरूरी है। इसलिए ही प्रधानमंत्री संकल्प को सिद्धि के साथ जोड़ते हुए स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वदेशी अपनाएं जिससे भारत आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने स्वदेशी अभियान को गति देखकर स्वदेशी उत्पादन को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत देश हर क्षेत्र में रक्षा एवं व्यापारिक समझौता करके विकास की ओर अग्रसर है तथा दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरता जा रहा है। उन्होंने स्वदेशी अभियान के जरिए जन जागरण की अपील भी की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित