अयोध्या , दिसम्बर 20 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डा राधा मोहन अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रख कर केंद्र सरकार आर्थिक नीति बना रही है।
डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुये डा अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर आर्थिक नीतियां बनाई गई हैं, जिससे देश पुनः अपने गौरव को प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में देश की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन 11 वर्षों में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और शीघ्र ही जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचने वाला है। खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला है और छोटे शहरों की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए विधायक खेल प्रतियोगिता जैसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
उद्घाटन अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। आयोजन समिति की ओर से अमल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल की स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जबकि दूसरे दिन रविवार को कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि विधायक खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाना है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और उन्हें अनुशासन व स्वस्थ जीवन की दिशा मिलती है। भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया योजना और प्रदेश सरकार की खेल नीति के कारण आज खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और अवसर मिल रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित