लखनऊ , जनवरी 09 -- लखनऊ में अशोक लेलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माण की नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के उद्घाटन अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश के औद्योगिक विकास का मजबूत आधार बन चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का रास्ता विकसित उत्तर प्रदेश से होकर ही जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अशोक लेलैंड की यह ईवी यूनिट न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश को स्वच्छ और हरित परिवहन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह परियोजना भविष्य की तकनीक को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के अवसर उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य के रूप में देखा जाता था और कानून-व्यवस्था को लेकर नकारात्मक छवि बनी हुई थी, लेकिन आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने अपनी पहचान पूरी तरह बदल ली है। मजबूत कानून व्यवस्था, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश के अनुकूल माहौल के कारण आज यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं। फॉर्च्यून-500 कंपनियों की बढ़ती मौजूदगी इस बदलाव का प्रमाण है।

रक्षा मंत्री ने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब गोला-बारूद, एयरक्राफ्ट और ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों के निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां इस ईवी यूनिट के निर्माण में सामान्यतः 60 महीने का समय लगना था, वहीं इसे रिकॉर्ड 18 महीनों में पूरा किया गया, जो डबल इंजन सरकार की कार्यकुशलता का उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य का परिवहन हैं और आने वाले वर्षों में पेट्रोलियम आधारित वाहनों की निर्भरता कम होगी। ऐसे में अशोक लेलैंड की यह यूनिट हरित परिवहन, पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित