पटना , अक्टूबर 08 -- लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के जोश के साथ विकसित बिहार की संकल्पना लिए विधानसभा चुनाव में उतरेगी।

श्री पासवान ने आज अपने पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पिता को खोने के बाद उन्होंने अपने जीवन मे बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक और पारिवारिक विवादों के बीच स्वर्गीय रामविलास पासवान के मुख से अक्सर कहे जाने वाले शब्द ' जुल्म करो मत, जुल्म सहो मत, जीना है तो मरना सीखो, कदम कदम पर लड़ना सीखो' उनको ताकत देते रहे और तमाम बाधाओं को पार करते हुए उन्हें राह मिलती गयी। उन्होंने कहा कि -उनकी पार्टी टूटी, परिवार टूटा, लेकिन वह अपने पिता के सपनो को पूरा करने के लक्ष्य का पीछा लगातार करते रहै।'लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनका उद्देश्य अपने पिता के सपनो को आगे बढ़ना है और बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि 'बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट' के लक्ष्य के साथ उनकी पार्टी आगे बढ़ रही है।

श्री पासवान ने कहा कि राजनीति में किसी भी मुश्किल का सामना करने के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें अकेले ही मैदान में उतरना पड़ा था और जो भी नतीजे आये, उसे जनता की इच्छा समझ कर आत्मसात कर लिया था। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए उनकी पार्टी तैयार है। राजग में सीट शेयरिंग के सवाल को फिलहाल लोजपा नेता टाल गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित