पटना , नवंबर 29 -- बिहार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने शनिवार को कहा कि विकसित बिहार और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए कृषि का तेजी से विकास अत्यंत आवश्यक है।
श्री यादव ने आज यहां रोटरी क्लब पटना मिलेनियम की ओर से आयोजित "उपहार - डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन सेमिनार" के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि कृषि बिहार की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि क्षेत्र का लगभग 21 प्रतिशत योगदान है। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए कृषि का तेजी से विकास अत्यंत आवश्यक है।
मंत्री श्री यादव ने रोटरी क्लब के सदस्यों से अनुरोध किया कि संस्था बिहार के युवाओं के बीच कृषि और कृषि उत्पाद की लोकप्रियता के लिए जनजागरण अभियान चलाएं। बिहार के युवा कृषि को उद्योग और रोजगार के अवसर के रूप में अपनाएं। उन्होंने कहा कि इस संस्था का अंतरराष्ट्रीय दायरा है। इसका इस्तेमाल कृषि के क्षेत्र में नए नए तकनीक को बढ़ावा देना और बिहार के कृषि उत्पाद को लोकल से ग्लोबल बनाने में मदद करें तथा किसानों के सशक्तिकरण के लिए भी आगे आएँ।
मंत्री ने कहा कि राज्य में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना, कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन, अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक निर्यात बढ़ाने जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएँ हैं और इन प्रयासों में रोटरी जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं का सहयोग अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित