गांधीनगर , दिसंबर 08 -- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात राज्य इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (जीआरआईटी-ग्रिट) की गवर्निंग बॉडी की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोमवार को कहा कि ग्रिट विकसित गुजरातएट2047 तथा गुजरातएट2035 का रोडमैप साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
श्री पटेल ने इस संदर्भ में कहा कि ग्रिट द्वारा विभागों के तथा विभिन्न योजनाओं के रोजमर्रा के कार्यों का डेटा उपलब्ध हो गया है। उसके प्रभावी क्रियान्वयन तथा कार्यों को अधिक गति देने के लिए यह डेटा महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। इसके परिणामस्वरूप विकसित गुजरातएट2047 तथा गुजरातएट2035 के लिए जिन विभागों पर अधिक फोकस करने की जरूरत है, उसे जानकर उस दिशा में आगे बढ़ा जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि विकसित गुजरातएट2047 के निर्माण के लिए भविष्योन्मुखी विकास आयोजन में थिंक टैंक के रूप मार्गदर्शन के लिए ग्रिट का गठन किया गया है। उसकी गवर्निंग बॉडी की दूसरी बैठक आज गांधीनगर में आयोजित की गई। उन्होंने इस बैठक से पहले ग्रिट के कार्यालय में विकसित गुजरात स्ट्रैटेजी रूम का लोकार्पण किया।
इस स्ट्रैटेजी रूम में विकसित गुजरातएट2047 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हो रहे विभिन्न कामकाज तथा प्रगति का एनालिसिस, योजनाओं के क्रियान्वयन का मूल्यांकन तथा की-परफॉर्मेंस इंडिकेटर (केपीआई) डेटा ट्रैकिंग सहित बहुविध कार्य शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों ने स्ट्रैटेजी रूम में उपलब्ध डिजिटल डैशबोर्ड, लाइब्रेरी, पोडकास्ट एरिया तथा अनुसंधान एवं विश्लेषण की उपलब्ध गतिविधियों का निरीक्षण भी किया।
श्री पटेल ने योजना प्रभाग द्वारा तैयार किए गए राज्य के जिलों के डिस्ट्रिक्ट डोमेस्टिक प्रोडक्ट एस्टीमेट्स का अनावरण भी किया। योजना प्रभाग द्वारा की गई इस नूतन पहल से अब सभी इंडिकेटर्स में इफेक्टिव लोकल डेवलपमेंट प्लानिंग एवं इनक्लूजिव तथा सस्टेनेबल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट के लिए पॉलिसी मेकर्स को अधिक सरलता रहेगी।
ग्रिट की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस. अपर्णा ने इस बैठक में विस्तृत प्रेजेंटेशन द्वारा ग्रिट के गठन, वर्ष 2025 में शुरू किए गए कार्यों, विभिन्न आयोजनों, विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के सुझावों तथा आगामी वर्ष 2026 के आयोजनों की विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने 2047 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को चार लाख करोड़ डॉलर तक पहुँचाने तथा 280 लाख नए रोजगार सृजन के लिए रीजनल इकोनॉमिक मास्टर प्लान की तैयारियों के आयोजन का विवरण दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित