शिलांग, सितंबर 25 -- द वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी (वीपीपी) ने आज सर्वसम्मति से विंस्टन टोनी लिंगदोह को खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (केएचएडीसी) का नया मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) नामित किया।

श्री लिंगदोह का इस संवैधानिक पद पर नामांकन शेम्बोरलांग रिन्जा के स्वास्थ्य कारणों से मुख्य कार्यकारी सदस्य पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद हुआ है।

वीपीपी सुप्रीमो आर्डेंट मिलर बसैआवमोइत ने कहा कि लिंगदोह को इस पद के लिए सर्वसम्मति से नामित किया गया है क्योंकि वह पिछली कार्यकारी समिति (ईसी) का हिस्सा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित