मिर्जापुर , नवम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

धमकी के बाद आनन-फानन में मां विंध्यवासिनी देवी धाम के साथ अष्टभुजा एवं कालीखोह स्थित मां काली मंदिरों की सुरक्षा के लिए एसटीएफ़ तथा अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उपपुलिस अधीक्षक नवीन चावला ने बताया कि कल रात 112 पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि विंध्याचल मंदिर पर आतंकवादी हमला हो सकता है। सूचना मिलने पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

उन्होंने बताया कि बम की सूचना देने वाले को व्यक्ति को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है। श्री चावला ने बताया कि वह मानसिक रोगी है तथा अपनी मां के साथ रहता है तथा उसका पिछले बीस साल से इलाज चल रहा है।

उपपुलिस अधीक्षक के अनुसार तीनों मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसटीएफ एवं पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील जगहों की निगरानी की जा रही है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित