मुंबई , अक्टूबर 03 -- एरियन समूह की ओमकारा एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ओमकारा एआरसी) ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की दिवालिया कंपनी विंड वर्ल्ड इंडिया लिमिटेड (डब्ल्यूडब्ल्यूआईएल) पर कर्जदाताओं के बकाया 3,763 करोड़ रुपये के ऋण को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) से खरीद लिया है।
उम्मीद है कि अब दिवालिया कंपनी पर बकाये के समाधान की नयी योजना आमंत्रित की जाएगी और नयी समाधान प्रक्रिया में प्रस्तावों पर ओमकारा एआरसी की भूमिका निर्णायक होगी।
ओमकारा एआरसी की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस रणनीतिक अधिग्रहण के बाद ओमकारा एआरसी को डब्ल्यूडब्ल्यूआईएल की दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में निर्णय करने का प्रमुख अधिकार मिल गया है।
इस अधिग्रहण के लिए 1,225 करोड़ रुपये के निवेश के बाद ओमकारा एआरसी लेनदारों की समिति (सीओसी) में 80 प्रतिशत मतदान की अधिकारी हो गयी है।
कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों के एक संघ ने 3,763 करोड़ के इस ऋण मूल रूप को लगभग 18 महीने पहले एनएआरसीएल को सौंपा था।
बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने ऋण में दबी दिवालिया कंपनी के लिए प्रस्तुत मौजूदा समाधान योजना को वापस लेने की अनुमति दे दी है और इसके बाद अब समाधान योजना के संभावित आवेदकों से नये सिरे से रुचि पत्र आमंत्रित करने का रास्ता साफ हो गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित