नयी दिल्ली , अक्टूबर 24 -- इस साल विंटर शिड्यूल में इंडिगो और स्पाइसजेट समेत लगभग सभी विमान सेवा कंपनियां पिछले साल की तुलना में उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेंगी जबकि एयर इंडिया और अलायंस एयर की कम उड़ानें उपलब्ध होंगी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि 26 अक्टूबर से शुरू हो रहे विंटर शिड्यूल में देश के 126 हवाई अड्डों से हर सप्ताह कुल 26,495 उड़ानें रवाना होंगी। यह पिछले साल के विंटर शिड्यूल (25,007 उड़ानों) की तुलना में 5.95 प्रतिशत और इस साल समर शिड्यूल (25,610 उड़ानों) की तुलना में 3.46 प्रतिशत अधिक है।

विंटर शिड्यूल 26 अक्टूबर से 28 मार्च तक होगा। मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस शिड्यूल में शामिल होने वाले नये हवाई अड्डे अमरावती (आंध्र प्रदेश), हिसार (हरियाणा), पूर्णिया (बिहार) और रूपसी (असम) हैं। वहीं, अलीगढ़, मुरादाबाद और श्रावस्ती (तीनों उत्तर प्रदेश); चित्रकूट (मध्य प्रदेश); भावनगर (गुजरात); लुधियाना (पंजाब) और पाकयोंग (सिक्किम) से सभी उड़ानें बंद हो जायेंगी।

पिछले विंटर शिड्यूल के मुकाबले इंडिगो ने उड़ानों की संख्या 9.66 प्रतिशत बढ़ाकर हर सप्ताह 15,014 करने की घोषणा की है। एयर इंडिया की 4,277 (10.5 प्रतिशत की कमी) और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3,171 (11.97 प्रतिशत की वृद्धि) उड़ानें उपलब्ध होंगी।

स्पाइस जेट की हर सप्ताह 1,568 उड़ानें उपलब्ध होंगी जो पिछले विंटर शिड्यूल से 20.89 प्रतिशत अधिक है। अकासा एयर उड़ानों की संख्या 3.84 प्रतिशत बढ़ाकर हर सप्ताह 1,027 करेगी।

सरकारी विमान सेवा कंपनी अलायंस एयर की उड़ानों की संख्या 22.73 प्रतिशत घटकर सप्ताह में 520 रह जायेगी। वहीं, स्टार एयर इस बार हर सप्ताह 538 उड़ानों का परिचालन करेगी जो 49.44 प्रतिशत की वृद्धि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित