नयी दिल्ली , अक्टूबर 17 -- नवोदित विमान सेवा कंपनी अकासा एयर ने 26 अक्टूबर से शुरू हो रहे विंटर शिड्यूल में उड़ानों की संख्या में 12 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है।

एयरलाइंस ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले साल के विंटर शिड्यूल की तुलना में इस साल उसकी उड़ानों की संख्या में 12 प्रतिशत और उपलब्ध सीट किलोमीटर में 22 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

उल्लेखनीय है कि विंटर शेड्यूल 26 अक्टूबर से शुरू होगा।

अकासा के सह-संस्थापक एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा कि अकासा एयर की स्थापना देश में हवाई यात्रा को सर्वसुलभ बनाने के लिए की गई थी। दुनिया के सबसे प्रगतिशील विमानन बाजार के रूप में भारत अपनी स्थिति लगातार मजबूत कर रहा है। उड़ानों की संख्या में यह विस्तार देश के भीतर और विदेशों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

इस विंटर शिड्यूल में दिल्ली अकासा के तीसरे ऑपरेशनल बेस के रूप में उभरकर सामने आया है। एक साल पहले की तुलना में दिल्ली से उड़ानों की संख्या 56 प्रतिशत बढ़ जायेगी।

इससे पहले अकासा के दो बेस बेंगलुरु और मुंबई हैं। अब दिल्ली से उसकी उड़ानों की संख्या प्रति सप्ताह 165 पर पहुंच जायेगी। साथ ही दिल्ली से गंतव्य की संख्या नौ से बढ़कर 12 हो जायेगी।

एयरलाइंस ने बताया कि इस विंटर शिड्यूल के दौरान वह दिल्ली से कोलकाता, बागडोगरा और श्रीनगर के लिए नयी उड़ानें शुरू करेगी। साथ ही, मुंबई के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाकर रोजाना चार, पुणे के लिए रोजाना दो और बेंगलुरु के लिए रोजाना पांच की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित