बैतूल , नवम्बर 13 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के आठनेर नगर में गुरुवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान वाहन हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घटना के बाद नगर में तनाव फैल गया और हिंदू संगठनों ने बाजार बंद का आह्वान किया, जिसके चलते पूरे नगर में दुकाने बंद रहीं।
जानकारी के अनुसार हिडली निवासी कुछ युवक खरीदारी के लिए आठनेर आए थे। इसी दौरान एक दुकान के सामने पार्सल उतारने के लिए खड़ा पिकअप वाहन हटाने को लेकर स्थानीय युवक मुन्ना लहरपुरे और दूसरे पक्ष के युवकों के बीच कहा-सुनी हो गई। मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। बीच-बचाव करने पहुंचे आठनेर निवासी पिंटू और एक महिला के साथ भी मारपीट की बात सामने आई है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नगर में आक्रोश फैल गया। हिंदू संगठनों ने आठनेर बंद का आह्वान किया। सूचना मिलते ही भैंसदेही एसडीओपी, तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि यह खरीदारी के दौरान हुआ विवाद था जिसकी जांच की जा रही है। वहीं एएसपी कमला जोशी ने कहा कि यह दो पक्षों के बीच का मामूली विवाद है और इसे सांप्रदायिक रूप नहीं दिया जाना चाहिए।
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आठनेर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने की अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित