नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- पूर्वी दिल्ली पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सरगना साकिब उर्फ गद्दू को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर दो लग्जरी कारें, जिनकी कीमत एक करोड़ से अधिक है, और डुप्लीकेट चाबी बनाने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस आरोपी पर 25,000 का इनाम घोषित कर रखा था।
पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने मंगलवार को बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने अपनी खुफिया जानकारी और गश्त के आधार पर 24 सितंबर को आरोपी साकिब उर्फ गद्दू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह एक आदतन अपराधी है और पहले भी कई बार वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली से वाहन चुराता था और उन्हें मेरठ ले जाकर नकली नंबर प्लेट लगाता था। इसके बाद वह इन वाहनों को पंजाब, राजस्थान, कोलकाता और गुजरात में अपने नेटवर्क के माध्यम से बेचता था।
आरोपी की जानकारी पर पुलिस ने पंजाब के तरन तारन में छापा मारा और एक सफेद किया सेल्टोस कार बरामद की। यह कार मंगोलपुरी से चुराई गई थी। इसके बाद, राजस्थान के बीकानेर में एक और छापे में एक सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर बरामद की गई, जो लाजपत नगर से चोरी हुई थी।
पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी बनाने में इस्तेमाल होने वाला 'टैब' डिवाइस और एक नकली नंबर प्लेट भी बरामद की है।
पुलिस ने साकिब के फरार साथियों अजरुद्दीन, उजैरा, और राशिद की तलाश में छापेमारी की है। आरोपी साकिब पर पहले से ही 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध भी शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित