वाराणसी , नवम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने मंगलवार को देव दीपावली पर्व पर यातायात सहित गंगा घाटों पर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया कि दिव्य, भव्य एवं आलौकिक देव दीपावली का दृश्यावलोकन काशीवासियों सहित देश-विदेश से आए पर्यटक सुगमता से कर सकें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर वाहनों को रोका जाए, उन जगहों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए।

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने देव दीपावली की व्यवस्थाओं को लेकर सर्किट हाउस में मण्डलायुक्त एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने गंगा में सुरक्षित यातायात के लिए गंगा तट से 15 मीटर की दूरी को छोटे नावों के संचालन के लिये आरक्षित करने पर जोर दिया। उसके बाद ही बड़े नावों का संचालन सुनिश्चित हो। डीजल संचालित नावों को गंगा में नमो घाट एवं रामनगर के पार ही रोका जाए। गंगा घाटों के किनारे स्थानीय लोगों द्वारा देव दीपावली के दौरान डीजे आदि लगाकर बजाए जाने को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि इन डीजे पर भजन ही प्रसारित किए जाएं तथा उनकी आवाज भी मानक के अनुरूप हो।

जायसवाल ने निर्देश दिया कि गंगा में नावों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिये गंगा में आने-जाने का रूट भी निर्धारित कर लिया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा घाटों की समितियों के साथ ही प्रमुख तालाबों, पोखरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी देव दीपावली पर दीपक जलाने हेतु दीया, बाती एवं तेल आदि का वितरण प्रमुखता से सुनिश्चित कराया जाए।

उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देव दीपावली पर्व पर देश-विदेश से भारी संख्या में लोग काशी आते हैं, जिसके कारण शहर में यातायात का दबाव काफी बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने हेतु लोग अपनी चार पहिया वाहनों का उपयोग अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित