वाराणसी , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया चल रही है।
इस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में वाराणसी में 31 लाख 53 हजार मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं और उनसे विधिवत भरवाकर पुनः प्राप्त किए जा रहे हैं।
इस कार्य के लिए जनपद में तीन हजार बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) तैनात किए गए हैं, जो प्रत्येक मतदाता से संपर्क कर रहे हैं। इन गणना प्रपत्रों का ईआरओ के माध्यम से डिजिटलीकरण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि इसमें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। जो भी प्रपत्र आपको दिए जा रहे हैं, उन्हें विधिवत भरकर बीएलओ को वापस कर दें।
यदि किसी कारणवश ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी अपने प्रपत्र भर सकते हैं। इसलिए सभी मतदाताओं से अपील है कि समय रहते इस कार्य को पूर्ण कर लें, ताकि निर्धारित तिथि तक यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित