वाराणसी , अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को बिहार के गया से तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर एक करोड़ 71 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

अभियुक्तों की पहचान चंदौली निवासी विकास यादव, बिहार के रोहतास निवासी संजीव तिवारी और धीरज कुमार के रूप में हुई। एसटीएफ के अनुसार, सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं। निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम चंदौली में तैनात थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ओडिशा से ट्रक द्वारा मादक पदार्थ लेकर बिहार के डेहरी ऑन सोन जाने वाले हैं।

बिहार पुलिस के सहयोग से गया में जीटी रोड के उत्तरी लेन के पास कार्रवाई करते हुए 684 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह मादक पदार्थ वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर में भी सप्लाई किया जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित