वाराणसी , अक्टूबर 4 -- वाराणसी में सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में फूलपुर थाने में शनिवार को निवाद बाजार निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि हरिनाथपुर निवासी अवनीश सिंह उर्फ विक्की ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि भोथू हासमी ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं। इसके अलावा, वह हिंदू समुदाय के बीच जाकर 'आई लव मोहम्मद' का नारा लगाकर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित