वाराणसी , नवंबर 13 -- वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर गुरुवार को हाइवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया गया। पिछले कुछ दिनों में हाइवे पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए यह अभियान चलाया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) वैभव बांगर तथा सहायक पुलिस आयुक्त (राजातलाब) अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना मिर्ज़ामुराद क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर ढाबों के पास एवं अन्य स्थानों पर खड़े अवैध वाहनों तथा ढाबा संचालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित