वाराणसी , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश में वारणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी-अस्सी मार्ग पर रविवार को एक साड़ी के शोरूम में आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवागमन रोक दिया। दमकल की कई गाड़ियों की मदद से अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। शोरूम में रखे दफ्ती के बक्सों के कारण भारी मात्रा में धुआं फैल गया, जिससे आग बुझाने में काफी परेशानी हुई।

पुलिस के अनुसार आग से कितना नुकसान हुआ अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित