वाराणसी , नवंबर 22 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के कपसा गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।

स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मवैया निवासी सोनू गुप्ता (26) के रूप में हुई है।

शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ आजमगढ़-दानगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। मामला बढ़ता देख कई थानों की फोर्स मौके पर बुलानी पड़ी। परिजनों का कहना है कि सोनू को जो चोटें लगी हैं, वे किसी सड़क दुर्घटना से नहीं, बल्कि किसी ने उसके साथ मारपीट की है। काफी समझाने-बुझाने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने जाम हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित