वाराणसी , अक्टूबर 4 -- उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुरा इलाके में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में स्पीकर में बज रहे हनुमान चालीसा पाठ को बंद कराने के विरोध में शनिवार को हनुमान सेना और स्थानीय लोगों ने जंगमबाड़ी मठ के सामने सड़क पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।

लोगों का कहना था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान होती है, जिसका उन्होंने कभी विरोध नहीं किया। फिर कोई हनुमान चालीसा बजाने पर रोक कैसे लगा सकता है। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी या देश के किसी भी मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ पर रोक लगाना अस्वीकार्य है। इसी के विरोध में मंदिर से कुछ दूरी पर सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि मदनपुरा इलाके में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा बजाने से रोकने के आरोप में पुजारी संजय की शिकायत पर शुक्रवार को अब्दुल नासिर और उसके बेटे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299, 351(2) और 352 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित