वाराणसी , नवंबर 02 -- त्तर प्रदेश के वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा की पांचवीं मंजिल से शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर रामकटोरा निवासी ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह (29) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूरज सिंह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। मौके पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी जांच करने पहुंची थी।

बताया जा रहा है कि मृतक बिहार के मधेपुरा जिले का रहने वाला था और वाराणसी में रामकटोरा पर ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय संचालित करता था।

पुलिस के अनुसार, लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित