वाराणसी , अक्टूबर 3 -- वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बादशाह बाग कॉलोनी में शुक्रवार को शिक्षक दानिश रजा (40) का शव उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान और कमरे में बिखरे खून के धब्बों से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, दानिश रजा अपने परिवार के साथ मकान के निचले तल पर रहते थे, जबकि उनके अन्य परिजन ऊपरी मंजिल पर निवास करते हैं। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे और उन्हें कोई आहट तक नहीं हुई। दानिश रजा चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका बड़ा भाई छत्तीसगढ़ में डॉक्टर है और उसका परिवार वहीं रहता है। मृतक बादशाह बाग स्थित फरोग उर्दू मदरसा में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित