वाराणसी , अक्टूबर 24 -- वाराणसी में चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसवाही में शुक्रवार को एक विवाहिता की उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि नेहा का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतकां की शादी जनवरी 2023 में चितईपुर निवासी आशीष के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि नेहा की हत्या की गई है। उन्होंने आशीष पर किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया। साथ ही, सास, ससुर और पति पर दहेज के लिए नेहा के साथ अक्सर मारपीट करने का आरोप है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात नेहा ने अपने भाई से फोन पर बातचीत में मारपीट की बात कही थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित