वाराणसी , दिसंबर 5 -- वाराणसी की बड़ागांव पुलिस ने गुरुवार देर रात लहरतारा रेलवे कॉलोनी के पास मुठभेड़ के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी तमंचा और पीले धातु की सामग्री भी बरामद किया गया।
पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) आकाश पटेल ने शुक्रवार को बताया कि बीते 28 अक्टूबर को थाना बड़ागांव क्षेत्र के हरहुआ में दोपहर के समय दो अज्ञात बदमाश एक महिला के घर में घुसे और धमकाकर तथा बल प्रयोग कर उनके दोनों कानों से सोने के कुंडल व गले से सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गए थे। इस दौरान महिला के कान में चोट भी आई थी। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई तहरीर पर धारा-333, 309(6) के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना के अनावरण के लिये बड़ागांव थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज तथा सर्विलांस की मदद से गहन जांच की और करीब 150 कैमरों की फुटेज खंगाली तथा घटना में प्रयुक्त वाहन का पूरा मूवमेंट ट्रेस किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित