वाराणसी , नवंबर 30 -- काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में रविवार को एक नया उत्साह देखने को मिला, जब काशी-तमिल संगमम 4.0 के तहत आयोजित 'रन फॉर केटीएस 4.0' में सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मालवीय भवन से शुरू होकर रविदास गेट तक गई इस दौड़ ने न केवल पूरे परिसर को ऊर्जा से भर दिया, बल्कि 'विविधता में एकता' के संदेश को भी प्रभावी ढंग से प्रसारित किया। तमिलनाडु और काशी की सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जोड़ना और उन्हें राष्ट्र की विविध विरासत के प्रति जागरूक करना था।

बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की इतनी बड़ी संख्या देखकर हमें भी अपार उत्साह का अनुभव हुआ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में देश के हर राज्य के लोग रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारा विश्वविद्यालय काशी-तमिल संगमम-4 मना रहा है, जिससे हमारी प्राचीन सभ्यता, आध्यात्मिकता और संगीत का भी एक अनूठा संगम हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित